NGT के आदेशों पर कालाअंब में जल्द स्थापित होगा Solid Waste Management Plant (Video)

Monday, Apr 08, 2019 - 02:35 PM (IST)

नाहन (सतीश): शहर साफ सुथरे रहे और कचरे का सही तरीके से निपटारा हो इसके लिए एनजीटी प्रदेशभर के दौरे पर अलग-अलग जिलों में जा रही है। इसी कड़ी में एनजीटी की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का दौरा किया जिसके बाद टीम ने जिला प्रशासन को जरूरी निर्देश जारी किए। इस पूरे क्षेत्र में अब प्रशासन द्वारा जल्द ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन व वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की सुविधा शुरू की जाएगी।

डीसी ललित जैन ने कहा की एनजीटी के आदेशों के बाद प्रशासन मामले को लेकर गंभीर है। इस प्लांट के बाद कालाअंब व इसके आस पास के कचरे का सेगरिकेशन किया जा सकेगा। डीसी ने कहा कि प्रोजेक्ट को लेकर जिला प्रशासन ने भूमि की तलाश कर ली है और लगभग एक महीने के भीतर प्लांट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Ekta