सेना के जवान ने उठाया खौफनाक कदम, माथे के आर-पार हुई गोली

Sunday, Mar 26, 2017 - 11:33 PM (IST)

स्वारघाट/पठानकोट: विकास खंड श्री नयनादेवी की ग्राम पंचायत स्वाहण के गांव धरा निवासी सैनिक कुलदीप धीमान (40) पुत्र मौजी राम ने रविवार सुबह अपनी ही राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कुलदीप सिंह इन दिनों पठानकोट में सेना की डोगरा बटालियन में तैनात था। कुलदीप सिंह की रविवार सुबह 4 बजे क्यू.आर.टी. पैट्रोलिंग पर ड्यूटी थी तथा उसके साथी उसके आने का इंतजार करते रहे परन्तु जब वह नहीं आया तो साथी सैनिकों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बाबत उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया। तलाश के दौरान सैन्य बैरक के सामने बने गड्ढे में नायक कुलदीप का शव पड़ा था तथा पास ही उसकी राइफल पड़ी हुई थी। जवान के माथे पर गोली लगने के बाद आर-पार हो चुकी थी। 

सोमवार को होगा सैनिक का अंतिम संस्कार 
डी.एस.पी. पठानकोट सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है तथा मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। रविवार देर शाम मृतक सैनिक की पार्थिव देह को बटालियन जवानों द्वारा उनके पैतृक गांव धरा पहुंचाए जाने की संभावना है जिसके बाद सोमवार सुबह कीरतपुर के पातालपुरी श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ सैनिक कुलदीप धीमान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुलदीप धीमान अपने पीछे पत्नी अनीता देवी व लड़का-लड़की को छोड़ गए हैं। कुलदीप की मौत की खबर से धरा गांव में मातम का माहौल छा गया है।