वीरभूमि पालमपुर का लाल मध्य प्रदेश में शहीद, ऐसे पिया शहादत का जाम

Friday, Apr 05, 2019 - 03:21 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): वीरभूमि पालमपुर का एक और लाल शहीद हो गया है। मध्य प्रदेश के मऊ में फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान हुई घटना में पालमपुर के समीपवर्ती कंडबाड़ी क्षेत्र के स्पैडू के 23 वर्षीय अक्षय कुमार इस घटना में शहीद हो गए। लगभग 4 वर्ष पहले अक्षय कुमार ने सेना में सेवा शुरू की थी। उसके पार्थिव शरीर की शुक्रवार देर शाम पालमपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। यद्यपि नागरिक प्रशासन को अभी तक सेना की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। शहीद अक्षय के पिता राम सिंह ने भरे मन से कहा कि अक्षय शुरू से ही भारतीय सेना में सेवाएं देना चाहता था। यही नहीं, उसने अपने छोटे भाई को भी सेना में जाने के लिए प्रेरित किया।

अक्षय कुमार की शहादत ने परिवार पर किया वज्रपात

उन्होंने कहा कि दोनों भाई भारतीय सेना में शामिल हुए यह परिवार के लिए गर्व की बात है। राम सिंह के अनुसार परिवार में आरंभिक दिनों में अत्यंत गरीबी देखी तथा दोनों बेटों के सेना में जाने के बाद परिवार के लिए सुखद क्षण आए परंतु एकाएक अक्षय कुमार की शहादत ने परिवार पर वज्रपात किया है। उधर, उसके ममेरे भाई चमन लाल के अनुसार अक्षय कुमार अत्यंत मेधावी तथा तेज तर्रार युवा था तथा सेना में भर्ती के बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी। उपमंडल पुलिस अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि स्थानीय पंचायत प्रधान की ओर से उन्हें सूचना प्राप्त हुई है यद्यपि सैन्य प्रशासन की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं।

Vijay