शोपीस बनीं 18 लाख रुपए खर्च कर लगाई सोलर लाइट्स

Saturday, Oct 19, 2019 - 10:46 AM (IST)

 

कालाअंब (अंजलि): जिला उद्योग विभाग द्वारा कालाअंब के औद्योगिक क्षेत्र में 18 लाख रुपए की सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई थीं। रखरखाव की कमी के चलते वर्तमान में ये सभी लाइट्स खराब हो चुकी हैं। करीब 3 वर्ष पूर्व करीब 19 स्ट्रीट लाइटें औद्योगिक क्षेत्र के हर मोड़ पर लगाई गई थीं। वर्तमान में इन कई जगह स्ट्रीट लाइट की बैटरियां चोरी हो चुकी हैं तों कही खराब पड़ी हैं।

कालाअंब के मोहन, सूरज, मनीष, राम कुमार, अमरजीत, अश्वनी सैनी व दीपक चौधरी आदि ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में रोशनी के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं हैं। स्ट्रीट लाइटें भी खराब ही पड़ी रहती हैं। कई जगह तो मात्र पोल ही बाकी रह गए हैं। लोगों की मांग है कि कालाअंब की स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करवाया जाएं। जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ज्ञान सिंह ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। इसके बावजूद कालाअंब की सोलर स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करवाने के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे।

Edited By

Simpy Khanna