सैलानियों के लिए बहाल हुआ सोलंगनाला, बर्फीली खेलों का उठाया लुत्फ

Tuesday, Feb 26, 2019 - 03:01 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): भारी बर्फबारी से आए हिमस्खलन से बंद हुआ पर्यटन स्थल सोलंगनाला सैलानियों के लिए बहाल हो गया है। सोमवार सुबह ही पर्यटकों का काफिला सोलंगनाला जा पहुंचा। सैलानी दिनभर सूंघ मैदान में बर्फीली खेलों का आनंद लेते रहे। सोलंगनाला पर्यटन स्थल के बहाल होने से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों का भी काम चल निकला है। सड़क किनारे बर्फ होने के कारण कुलंग, रुआड़, पपचान व सोलंग में घंटों ट्रैफिक जाम लग रहा है। डी.एस.पी. मनाली शेर सिंह ने बताया कि सोलंगनाला पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है। 

कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोखिम बरकरार

बर्फ के दीदार को इन दिनों कुल्लू-मनाली आ रहे सैलानियों को कड़ी परीक्षा देनी पड़ रही है। भारी बारिश के बाद लगातार भूस्खलन का दौर जारी है जिससे जगह-जगह मार्ग बंद हो रहा है। डोभी पुल के पास भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है। कुल्लू से मनाली तक लगभग 8 जगह भारी भूस्खलन हुआ है जिससे घंटों ट्रैफिक जाम लग रहा है। कुल्लू से मनाली मार्ग पर सफर जोखिम भरा हो गया है जबकि वामतट मार्ग की हालत भी खस्ता हो गई है।

Ekta