बहुराष्ट्रीय कंपनी के साबुन की गुणवत्ता पर उठे सवाल

Monday, Jun 10, 2019 - 04:07 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): बहुराष्ट्रीय कंपनी के साबुन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे घबराई कंपनी ने शिकायतकत्र्ता को अपने साबुन के नए प्रोडक्ट भेज दिए, लेकिन वे भी गुणवत्ता की कसौटी पर खरे नहीं उतरे हैं। यही कारण है कि पीड़ित व्यक्ति की कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में केस करने की योजना है।

5 साबुन 210 रुपए में खरीदे

धर्मपुर के अशोक अत्री ने मई महीने में एक कंपनी के नहाने के 5 साबुन 210 रुपए में खरीदे। जैसे ही इन साबुन को उपयोग में लाया गया, उसमें दरारें आ गईं। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कंपनी को एक पत्र लिखा और टोल फ्री नंबर पर कंपनी के अधिकारियों से बात की। कंपनी ने उसकी समस्या को समझा और उनके बताए पते पर 5 साबुन और भेज दिए। उन्होंने भी पहले वाले साबुन को कंपनी को वापस भेज दिया।

उपभोक्ता फोरम में कंपनी के खिलाफ केस करेंगे

कंपनी की ओर से भेजे गए साबुन में भी दरारें पड़ गईं। हालांकि उन्होंने इसको लेकर कंपनी के अधिकारियों से भी बात की, लेकिन काम नहीं हुआ। अशोक अत्री ने बताया कि वह इस मामले में जल्द ही उपभोक्ता फोरम में कंपनी के खिलाफ केस करेंगे, ताकि भविष्य में आम लोग इस प्रकार के धोखे से बच सकें।

 

Kuldeep