शूलिनी विश्वविद्यालय में डी.एस.टी.-स्तुति प्रशिक्षण 21 से

Monday, Jul 18, 2022 - 06:36 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): शूलिनी यूनिवॢसटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में सैंट्रल इंस्ट्रूमैंटेशन लैब (सी.आई.एल.) में परिष्कृत विश्लेषणात्मक इंस्ट्रूमैंटेशन सुविधा (एस.ए.आई.एफ.) के सहयोग से 21 से 27 जुलाई तक विश्वविद्यालय परिसर में जैव प्रौद्योगिकी तकनीकों पर प्रशिक्षण सत्र की मेजबानी की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन फैकल्टी ऑफ  एप्लाइड साइंसेज एंड बायोटैक्नोलॉजी (एफ.ए.एस.बी.) शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन द्वारा किया जाएगा।

प्रो. आर.सी. सोबती, प्रोफैसर (एमेरिटस) जैव प्रौद्योगिकी विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कार्यक्रम के संरक्षक होंगे। शूलिनी विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. पी.के. खोसला और कुलपति प्रो. अतुल खोसला ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यशाला होगी। योजना सिनर्जिस्टिक ट्रेनिंग प्रोग्राम यूटिलाइजिंग द साइंटिफिक एंड टैक्नोलॉजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर (एस.टी.यू.टी.आई.) का उद्देश्य देश भर में ओपन एक्सैस इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से मानव संसाधन और उनकी ज्ञान क्षमता का निर्माण करना है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं के पूरक के रूप में, शैक्षणिक संस्थानों में अनुसंधान और विकास के बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए वित्त पोषण, स्तुति योजना एक व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और अत्याधुनिक उपकरणों के संवेदीकरण की कल्पना करती है। शूलिनी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाला यह पहला डी.एस.टी.-स्तुति प्रशिक्षण होगा। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफैसर अनुराधा सौरीराजन, डीन बायोटैक्नोलॉजी प्रोफैसर सुनील पुरी, रजिस्ट्रार और डीन अकादमिक के अनुसार, कार्यक्रम पूरे भारत से भाग लेने वाले पीएच.डी. छात्रों और शिक्षकों को आणविक जीव विज्ञान में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

कार्यक्रम के उद्घाटन के दिन 21 जुलाई को प्रो. आर.सी. सोबती, प्रख्यात बायोटैक्नोलॉजिस्ट और प्रो. पी.के. सेठ, पूर्व निदेशक, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ  टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (आई.टी.आर.सी.), लखनऊ और पूर्व-संस्थापक और सी.ई.ओ., बायोटैक पार्क से विशेषज्ञ वार्ता की सुविधा होगी। प्रशिक्षण के दौरान अकादमिक और उद्योग दोनों के विशेषज्ञ, विशाल आनंद, सामाजिक-उद्यमी और सह-संस्थापक शूलिनी विश्वविद्यालय डा. नरेंद्र चिरमुले, सह-संस्थापक और सी.ई.ओ., सिम्फनी टेक बायोलॉजिक्स डा. सुनील बाबू, बी.बी.ए.यू. लखनऊ डा. आनंद कुमार बचावत, प्रोफैसर आई.आई.एस.ई.आर. मोहाली चंडीगढ़ डा. मनीषी मुकेश और डा. मोनिका सोढी प्रतिभागियों से बात करेंगी।

Content Writer

Kuldeep