अपशब्दों के बाद निशाने पर नेता

Monday, Apr 15, 2019 - 04:51 PM (IST)

सोलन, (नरेश पाल): सार्वजिनक मंचों पर नेताओं की जुबान फिसलने का किस्सा आम है। शीर्ष नेताओं की कई बार जुबान फिसल जाती है, जिसके बाद अर्थ का अनर्थ हो जाता है। कुछ नेता चतुराई से बात बदल देते हैं तो कुछ ट्रोल में आकर विपक्षी दलों के निशाने पर आ जाते हैं। ऐसा ही मामला भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की सार्वजनिक मंच पर जुबान फिसलने के बाद सामने आया है। बयान को लेकर सतपाल सत्ती कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। शनिवार को बद्दी की जनसभा में सत्ती ने राहुल गांधी को मां की गाली देकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। लाजमी तौर पर आलोचना होनी ही थी, क्योंकि केंद्र व प्रदेश में सत्ता चला रही पार्टी के शीर्ष नेता को इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी कतई भी किसी को रास नहीं आ सकती थी। कांग्रेस ने तुरंत ही सत्ती से माफी मांगने की मांग की है। यहां तक कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सत्ती को पद से हटाने की सलाह बीजेपी को दी है। दरसल सत्ती यह कह गए कि उन्हें पता चला है कि पंजाब के एक व्यक्ति ने लिखा था कि अगर आप चौकीदार को चोर कह सकते हैं तो आप मादर...।

यह बात कहने पर हर कोई दंग रह गया

सत्ती के सार्वजनिक मंच से यह बात कहने पर हर कोई दंग रह गया। जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई है। अब देखना होगा कि सतपाल सत्ती का यह बयान लोकसभा चुनावों के नतीजों पर कितना असर डालता है। उधर, कांग्रेस नेता अमन सेठी ने सवाल पूछा कि बीजेपी में मां व बहनों से इस तरह से टिप्पणी करने के संस्कार दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि तुरंत ही सत्ती पूरे देश की महिलाओं से माफ़ी मांगें और यह मत भूलें कि खुद भी एक मां के बेटे हैं।

Kuldeep