CM भूल न जाएं अपना वायदा, सोलन संघर्ष समिति ने याद दिलाने को अपनाया अनोखा रास्ता

Thursday, Dec 20, 2018 - 07:22 PM (IST)

सोलन (चिनमय): नगर निगम संघर्ष समिति ने सोलन में बैठक का आयोजन किया। बैठक में नगर निगम के मुद्दे को लेकर विस्तार से सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुल राकेश पंत ने की। इस मौके पर नगर निगम की मुहिम को किस तरह से तेज किया जाए इसको लेकर सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे और निकट भविष्य में कुछ कड़े कदम उठाने के निर्णय लिए गए। नगर निगम संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा की पिछले काफी वर्षों से सोलन को नगर निगम बनाने की मांग शहरवासी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया और अपनी मांगें पहले कांग्रेस सरकार और अब भाजपा सरकार के समक्ष रखीं लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम किसी ने भी नहीं उठाया।

सी.एम. को हर वार्ड से प्रतिदिन भेजे जाएंगे 5-5 पोस्ट कार्ड

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की जयराम सरकार ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द सोलन को नगर निगम बनाया जाएगा लेकिन अभी तक कोई घोषणा नहीं हो पाई है, इसलिए समिति ने यह निर्णय लिया है कि उनके सदस्य नगर निगम की मांग को लेकर  हर वार्ड से प्रतिदिन 5-5 पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को डालेंगे ताकि सोलनवासियों से किए वायदे को मुख्यमंत्री भूल न पाएं और जल्द ही नगर निगम बनाने की घोषणा करें।

Vijay