सैजल ने जो मांगें रखीं उनमे से एक भी न काटी जाए : विक्रम ठाकुर

Monday, Dec 02, 2019 - 04:20 PM (IST)

सोलन, (नरेश पाल): उधोग व श्रम रोजगार व तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम ठाकुर ने कसौली निर्वाचन क्षेत्र के परवाणु में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा कि सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री व कसौली के विधायक डाक्टर राजीव सैजल ने जो मांगें आपके समक्ष रखीं उसमें से एक भी न  काटी जाए, सभी मांगें जायज हैं और उन्हें पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि डाक्टर राजीव सैजल बहुत ही स’जन, सरल व सहजता वाले विधायक हैं। उन्होंने कहा कि हमने विपक्ष में रहकर विकास के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन किए हैं। अब प्रदेश में हमारी सरकार है  औा कसौली निर्वाचन क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। ग्लोबल इन्वैस्टर मीट इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। जबकि पूर्व में कोई भी सरकार इन्वैस्टर मीट करवाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।

Kuldeep