सोलन की बेटी ने रोशन किया हिमाचल का नाम, विशाखापट्टनम में जीता Gold Medal

Monday, Jan 07, 2019 - 06:15 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): कहते हैं कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यदि इंसान मेहनत और लगन से कार्य करें तो वह उसे प्राप्त कर ही लेता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। सोलन की जूडो खिलाड़ी रानी ने। जिसने राष्ट्रीय स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले सोलन में दावा किया था कि वह इस बार स्वर्ण पदक जीतकर आएंगी। जिसके लिए उन्होंने भरपूर तैयारी भी की और वह इसमें कामयाबी हुई। हिमाचल प्रदेश के लिए रानी विशाखापट्टनम में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुई है। विशाखापट्टनम में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में हिमाचल की खिलाड़ी रानी ने स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पूर्व रानी सर्दी के मौसम में सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान में खूब पसीना बाहती हुई दिखाई दी थी। रानी ने इस प्रतियोगिता में हिमाचल के लिए गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश सहित जिला सोलन का नाम रोशन किया है। विशाखापट्टन में जूडो प्रतियोगिता में 5 फाइट में रानी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। साथ ही प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी रानी के नाम रहा।

इससे पहले भी रानी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन कर हिमाचल के लिए कई मेडल हासिल कर चुकी है। विशाखापट्टनम में मेडल जीतने के बाद रानी ने मीडिया से हुई विशेष बातचीत में अपनी खुशी साझा करते हुए बताया कि इस बार उनका लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतना था और वे उसमें कामयाब हुई। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वह नशे की बुरी लत से बचकर खेल की तरफ ध्यान दें। ताकि वह शारीरिक तौर पर तो मजबूत हो ही साथ ही अपने देश और प्रदेश का नाम भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। इससे पहले भी रानी 3 बार राष्ट्रीय स्तर की जूडो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। खेलों के साथ-साथ रानी पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है।

kirti