इस माह से सोलन वासियों को देना होगा सफाई शुल्क, नगर परिषद की बैठक में हुआ फैसला(Video)

Saturday, Dec 29, 2018 - 02:19 PM (IST)

सोलन(चिन्मय): सोलन शहर में रहने वाले लोगों पर नगर परिषद ने 50 रुपए सफाई शुल्क लगाया है। यह शुल्क सभी शहरवासियों को देना अनिवार्य होगा। सोलन नगर परिषद के हाउस में इस पर फैसला लिया गया। हाउस की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने की| बैठक में उपाध्यक्ष मीरा आनंद और पार्षद विशेष रूप से उपस्थित रहे। नगर परिषद अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने कहा कि शहर में घर घर से कूड़ा उठाने की योजना बिलकुल निशुल्क चल रही थी लेकिन फरवरी माह से अब सभी शहर वासियों को 50 रूपए सफाई शुल्क देना होगा।

वहीं जो कूड़ा उठाया जाएगा वह एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुसार छांट कर उठाया जाएगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर को कूड़े दान मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है और यह भी निर्णय लिया गया कि जिस घर का कूड़ा 100 किलो से ज्यादा होगा उसे कूड़े उठाने का प्रबंध खुद करना होगा। वहीं इस दौरान सोलन नगर को डस्ट बिन फ्री बनाने के लिए पार्षदों के सुझाव मांगे गए। हाउस में शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कूड़ेदानों के समीप कैमरे लगाने का निर्णय भी लिया गया ताकि गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा सके।

kirti