सोलन Railway Road पर नगर परिषद ने अवैध दुकानों पर चलाई JCB (Video)

Wednesday, Jul 10, 2019 - 03:14 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): नगर परिषद सोलन ने बुधवार को रेलवे रोड पर अवैध दुकानों पर जेसीबी चलाई। उन्होंने पुरानी 10 दुकानों को तोड़ दिया। यह दुकानें जर्जर हो चुकी थी और यहां मीट मार्केट के कारण गंदगी फैल रही थी। इसके अलावा निर्माणाधीन पार्किंग के लिए भी यहां सड़क काफी तंग थी। यहां रेलवे रोड से आने वाले पर्यटकों व अन्य लोगों की काफी समय से शिकायत रहती थी कि सोलन शहर में पहुंचते ही सबसे पहले यहां गंदगी व दुर्गंध से पर्यटकों का स्वागत होता है। इससे बाहर से आने वाले लोगों के मन में शहर की बुरी छवि बन रही थी।

सोलन नगर परिषद ने इन दुकानों में कार्य कर रहे दुकानदारों को पहले ही खाली करने के नोटिस जारी कर दिए थे। यहां कुल 10 दुकानें थी, जिनमें से कुछ सबलेट भी की गई थी। बुधवार को सुबह ही नगर परिषद के कर्मचारी जेसीबी लेकर यहां पहुंच गए और दुकानों को तोडऩा शुरु कर दिया। रेलवे रोड के समीप ही चिल्ड्रन पार्क के नीचे बहुमंजिला पार्किंग नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही है। यहां वाहनों के आने जाने के लिए भी यह मार्ग काफी तंग था। अब इससे यह मार्ग काफी खुला और साफ-सुथरा हो जाएगा।

Ekta