कर्फ्यू के बीच सोलन पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, अब लोगों को घर पर मिलेगी ये सुविधा

Sunday, Apr 19, 2020 - 08:05 PM (IST)

सोलन (अमित): लॉकडाऊन व कर्फ्यू के दौरान कानून व्यवस्था का पालन करवाने के साथ-साथ अब सोलन पुलिस लोगों के घरों तक दवाई पहुंचाने का कार्य भी करेगी। इसके लिए सोलन पुलिस ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। पुलिस द्वारा की गई इस व्यवस्था का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो कर्फ्यू व लॉकडाऊन के चलते अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और उनके घरों में दवाओं का इंतजार हो रहा है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के पास बहुत से लोग ऐसे पहुंच रहे हैं जो अपने घरों तक बुजुर्ग माता-पिता या किसी बीमार के लिए दवाई पहुंचाने के लिए पास मांग रहे हैं। लोग तर्क दे रहे हैं कि कई दवाएं उनके क्षेत्र में नहीं मिलती हैं और उन्हें बड़े शहरों से दवाएं लानी पड़ती हैं।

लॉकडाऊन और कर्फ्यू के चलते सभी लोगों को ऐसे पास देना प्रशासन के लिए संभव नहीं है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग को लोगों के घरों तक दवाई पहुंचाने का जिम्मा सौंपा है। दवाई पहुंचाने के लिए बाकायदा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां पर कोई भी व्यक्ति दवाई ले जाकर अपने घर का पता दे सकता है। कंट्रोल रूम से इन दवाओं को पुलिस लोगों के घरों तक पहुंचाएगी। सोलन जिला पुलिस के मीडिया प्रभारी व एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से कर्फ्यू/लॉकडाऊन का पूरी तरह से पालन हो सकेगा।

Vijay