अब सोलन पुलिस करेगी सभी ATM की जांच

Friday, Jan 20, 2017 - 04:08 PM (IST)

सोलन: सोलन जिला में लगे सभी सरकारी व निजी बैंकों के ए.टी.एम. की जांच पुलिस करेगी। इस दौरान उनमें सुरक्षा के लिहाज से पाई जाने वाली खामियों की रिपोर्ट तैयार करके आला अधिकारियों को भेजेगी जिसके बाद संबंधित बैंक अधिकारियों को खामियों को दूर करने के लिए कहा जाएगा। यह निर्णय सोलन पुलिस की क्राइम बैठक में लिया गया। एस.पी. सोलन अंजुम आरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे रात्रि गश्त करने वाले पुलिस कर्मचारियों को हथियारों से लैस रखें ताकि रात के समय वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। इसके अलावा बैठक में परवाणु से लेकर शालाघाट तक यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय भी लिया गया।

जानकारी के अनुसार बैठक में फोन कॉल करके लोगों से उनके बैंक खातों की जानकारी मांगने के मामलों में लोगों में जागरूकता लाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा जिला के सभी ए.टी.एम. मशीनों को लेकर जानकारी जुटाने के निर्देश भी दिए गए। सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र के तहत पड़ने वाले ए.टी.एम. मशीनों की जांच करके उनकी रिपोर्ट देने को कहा गया। इस दौरान पुलिस ए.टी.एम. में बैंक द्वारा तैनात सुरक्षा कर्मी व सी.सी.टी.वी. सहित अन्य चीजों की जांच करेगी। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पाई जाने वाली खामियों को संबंधित बैंकों को दूर करने के लिए कहेगी। बैठक में एस.पी. अंजुम आरा ने सभी पुराने केसों को सुलझाने व चोरियों की रोकथाम के लिए गश्त करने सहित अन्य निर्देश भी दिए।