सोलन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 43.37 ग्राम चिट्टे सहित 3 गिरफ्तार

Saturday, Aug 03, 2019 - 02:47 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): हिमाचल प्रदेश में सोलन पुलिस ने चिट्टे सहित 3 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। आरोपियों में से एक युवक पहले भी पुलिस द्वारा चिट्टे के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद इन लोगों से से आने वाले समय में बड़े खुलासे हो सकते हैं। एएसपी शिवकुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ब्रुरी के नजदीक पुलिस ने एक वाहन को रोककर चेक किया। जिसमें तीन युवक सवार थे और तलाशी के दौरान पुलिस ने उनसे 43.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया। उन्होंने कहा कि युवक यहां पर चिट्टा बेचने की फिराक में थे और पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में से एक आशुतोष अत्री पहले भी चिट्टे के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान विकास निवासी ब्रुरी व संदीप निवासी झंडुता के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।

kirti