नौणी वि.वि. ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 09:58 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): डा. यशवंत सिंह परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने शैक्षणिक सत्र में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएच.डी. कार्यक्रमों के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक कार्यक्रमों बी.एससी. (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर / फारैस्ट्री/बी.टैक. बायोटैक्नोलॉजी की सामान्य एवं सैल्फ फाइनांस्ड सीटों के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। एम.एससी./एम.बी.ए. (एग्रीबिजनैस), एम.बी.ए. जनरल और पीएच.डी. में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक कार्यक्रमों की सामान्य सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

इस साल स्नातक कार्यक्रमों की सामान्य सीटों के लिए 12वीं की परीक्षा में 4 विषयों अंग्रेजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्रि, बायोलॉजी व गणित में प्राप्त अंकों और खेल/एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काऊटिंग, सह पाठ्यक्रम गतिविधियों (यदि कोई हो) में भागीदारी के वेटेज के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वैबसाइट से काऊंसङ्क्षलग प्रोफार्मा डाऊनलोड कर उस पर बताए गए निर्देशों अनुसार भरना होगा। जो छात्र सामान्य और सैल्फ फाइनांस्ड सीटों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें 2 अलग-अलग प्रोफार्मा भरने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News