नालागढ़ की 5 और पंचायतें सील

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 03:50 PM (IST)

सोलन (अमित): कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद रविवार को जिला दंडाधिकारी ने नालागढ़ के अधीन आने वाले पूरे क्षेत्र तथा उपमंडल की 22 ग्राम पंचायतों को सील करने के आदेश दिए थे लेकिन अब सोमवार को नालागढ़ उपमंडल की 5 और ग्राम पंचायतों को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। इसी के साथ अब नालागढ़ की 27 पंचायतों को सील कर दिया गया है। जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है कि कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल में कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के मामले आने के उपरांत दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत पूर्व में जारी आदेशों में पुन: संशोधन किया है। पुन: संशोधित आदेशों के अनुसार नालागढ़ उपमंडल में नगर परिषद नालागढ़ के अधीन आने वाले क्षेत्र तथा उपमंडल की 22 ग्राम पंचायतों के साथ अब 5 और ग्राम पंचायतों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

PunjabKesari

टायर पंक्चर की ये दुकानें रहेंगी खुली

दूसरी ओर जिला दंडाधिकारी केसी चमन ने कफ्र्यू अवधि में आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यरत एवं आवश्यक सामग्री के परिवहन में संलग्न चालकों की सुविधा के लिए नालागढ़ उपमंडल में टायर पंक्चर की कुछ दुकानें अगले आदेश तक प्रतिदिन हर समय खुली रखने के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार नालागढ़ उपमंडल में जोङ्क्षगद्र सैणी रोपड़ रोड, नालागढ़ समीप हिसार पम्प (मोबाइल नम्बर 98053-19954), रमेश कुमार किशनपुरा (मोबाइल नम्बर 70183-21891), राकेश कुमार, मानपुरा (मोबाइल नम्बर 86799-59270), हरिओम बद्दी (मोबाइल नम्बर 98595-10010) तथा संदीप कुमार सैणी टायर, चैंकीवाला (मोबाइल नम्बर 75600-10031) की कार्यशालाएं आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुली रहेंगी।

PunjabKesari

ये हैं जिला की सील 5 पंचायतें

 इन 5 ग्राम पंचायतों में नंदपुर, मंझोली, भोगपुर, भटोलीकलां और बरोटीवाला शामिल हैं। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News