लोकसभा चुनाव के लिए जिला में 3,620 कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

Saturday, Apr 06, 2019 - 05:02 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सोलन के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कर्मचारियों की  ड्यूटी को लेकर प्रथम चरण की रैंडमाइजेशन की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. सोलन विनोद कुमार इस दौरान उपस्थित रहे। अर्की में 889, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 706, दून में 447, सोलन में 1,055 व कसौली में 523 अधिकारी व कर्मचारी सेवाएं देंगे। डी.सी. ने बताया कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट करना होगा।

रैंडमाइजेशन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी

कर्मचारियों की ड्यूटी डाइस सॉफ्टवेयर से की गई है, जिसमें कर्मचारियों को ड्यूटी स्थान, तिथि व समय ऑटोमैटीकली अलॉट हुआ है। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संजीव कश्यप, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर एवं रैंडमाइजेशन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Kuldeep