सोलन में बनेगा इंडोर स्टेडियम : अनुराग

Tuesday, May 31, 2022 - 11:50 PM (IST)

सोलन: मंगलवार को सोलन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दौरा किया। उन्होंने यहां पर फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत स्पोटर््स एसोसिएशन और सोलन के खिलाडिय़ों से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि सोलन में जल्द ही एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। अनुराग ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में 20 से ज्यादा खेल खेलने की सुविधा खिलाडिय़ों को मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि यदि क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी सोलन में जमीन मिल जाती है तो 2 साल के भीतर उसे भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 450 नए कोच नियुक्त किए हैं। खेल राज्य के हिसाब से जहां भी कोचों की जरूरत होगी वहां कोच भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से एक हजार सैंटर देशभर में खोले जाने हैं, जहां पर पूर्व खिलाड़ी खेल सैंटर खोल सकते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेने की अपील की।

Content Writer

Kuldeep