सोलन अस्पताल में बीमारियां फैलने का बढ़ा खतरा, नर्क जैसा जीवन जी रहे आसपास के लोग

Saturday, Nov 03, 2018 - 09:33 AM (IST)

सोलन : क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अस्पताल की सीवरेज गंदगी खुले में बह रही है और अस्पताल से भी गंदगी यहीं भवन के पीछे फैंकी जा रही है। इससे यहां न केवल बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, बल्कि लगातार सीवरेज गिरने से अस्पताल के नए भवन की दीवार भी सड़ती जा रही है। इससे आने वाली दुर्गंध से आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यही नहीं, यहां गंदगी फैलाने में अस्पताल के सफाई कर्मचारी भी पीछे नहीं हैं। क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन भी इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है और स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद भी इसे ठीक नहीं किया जा रहा है।

गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के नए भवन के पिछले हिस्से में इतनी गंदगी फैली हुई है कि यहां कभी भी कोई महामारी फैल सकती है। यह गंदगी इसी भवन की सीवरेज व्यवस्था ठीक न होने के कारण फैल रही है। इसके अलावा इसके पिछली तरफ से गुजर रही कुछ लोगों की निजी सीवरेज पाइपों से भी गंदगी लीक हो रही है। दिनोंदिन बढ़ रही गंदगी व इससे आने वाली दुर्गंध के कारण यहां आसपास के लोगों का जीवन नर्क बनता जा रहा है। सीवरेज पाइपों से लगातार बह रही गंदगी के कारण नए भवन की दीवार भी खराब हो गई है और सड़ती जा रही है। 

kirti