क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर मरीज(video)

Thursday, Jun 07, 2018 - 04:02 PM (IST)

सोलन( चिन्मय):अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां रोगी अपना इलाज करवाने आते है और ठीक होकर घर जाना चाहते है। मगर बात की जाए सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल की तो यहां का नजारा कुछ ओर ही है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आने वाले मरीजों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। क्योंकि स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले ठेकेदार ही गंदगी फैलाने में लगे है। बताया जा रहा है कि सोलन अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड के पीछे बना सेप्टिटेंक पिछले काफी माह से ओवरफ्लो हो रहा है। जिस से गंदगी लगातार बह रही है और यह गंदगी बहते हुए अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रही है। जिसकी वजह से जहां एक और अस्पताल में भर्ती रोगियों में बिमारी फैलने का अंदेशा है। वहीँ अस्पताल के आस-पास रह रहे लोग भी नर्क जैसी जिन्दंगी जीने को मजबूर है।

लोगों को हो रही परेशानी
वहीं अस्पताल के पास रह रहे व्यक्ति ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनके घर के पास से अस्पताल से निकलती गंदगी खुले में फ़ैल रही है गंदगी से उठ रही दुर्गन्ध से वह घर की खिड़कियां और दरवाजे तक नहीं खोल पा रहे और गर्मी के मौसम में वह घुट घुट कर जी रहे है। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों को शिकायत कर चुके है।लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

Punjab Kesari