जल्द खुल सकते हैं हिमाचल में स्कूल : गोविंद सिंह

Monday, Sep 13, 2021 - 11:13 PM (IST)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले कम हुए हैं और अब स्कूल खोलने पर जल्द विचार किया जा सकता है। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को सोलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब स्कूलों को बंद करने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी तब प्रदेश में साथ लगते राज्यों की तुलना में कोरोना के मामले काफी ज्यादा थे। इसलिए स्कूल बंद किए गए थे लेकिन अब मामले कम हो रहे हैं तो स्कूल खोलने पर जल्द विचार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार शिक्षा के क्षेत्र में सरकार 4 हजार भॢतयां कर रही है। इसके लिए कैबिनेट में स्वीकृति के बाद भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि निजी स्कूलों को लेकर बिल लाया जा रहा है और इस बिल को लाने से पहले सरकार हर वर्ग से सुझाव ले रही है। 

Content Writer

Kuldeep