स्वास्थ्य मंत्री के OSD का हार्ट अटैक से निधन

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 10:30 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल के ओएसडी संजय शर्मा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। रविवार देर शाम वह शूलिनी शक्तिपीठ में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व स्वास्थ्य मंत्री के साथ पहुंचे थे। इस दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां पर उनका निधन हो गया। संजय काफी समय से शांडिल के साथ जुड़े थे। वह सिरमौर जिला के नारग के रहने वाले थे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत सभी कांग्रेसी नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News