ई-नाम के लिए सोलन को मिला यह Award, मोदी ने कहा- Welldone

Friday, Apr 21, 2017 - 06:35 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): ई-नाम के लिए सोलन जिला नागरिक सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोलन के जिलाधीश राकेश कंवर ने आज नागरिक सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी। बता दें कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सोलन स्थित फल एवं सब्जी मंडी को 8 मई, 2016 को ई-नाम से जोड़ा गया था। उन्होंने इस दिन सोलन मंडी के ऑनलाइन वैब पोर्टल का शुभारम्भ भी किया था। सोलन स्थित सब्जी मंडी ई-नाम से जुडऩे वाली हिमाचल प्रदेश की प्रथम फल एवं सब्जी मंडी है। इस मंडी में अभी तक ई-नाम के माध्यम से 4 करोड़ रुपए का कारोबार किया गया है।



एक वर्ष की मेहनत का मिला फल
इस मौके पर ए.डी.एम. सोलन संदीप नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन पिछले एक वर्ष से ई-नाम  को सफल बनाने के लिए सब्जी मंडी में जीतोड़ मेहनत कर रहा था, जिसका फल आज पुरस्कार के रूप में मिला है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को और भी ज्यादा विकसित करने के लिए जिला प्रशासन अग्रसर है और जल्द ही किसानों को एस.एम.एस. के माध्यस से मंडी से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी जिससे किसानों को आने वाले समय में बेहद फायदा होने वाला है।