किसानों की सहायता के लिए कृषि हैल्पलाइन शुरू

Monday, Apr 06, 2020 - 05:09 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): कोविड-19 के दृष्टिगत सोलन जिला में किसानों की सहायता के लिए कृषि हैल्पलाइन आरंभ की गई है। यह जानकारी कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. पीसी सैनी ने दी। डा. पीसी सैनी ने कहा कि किसानों की विभिन्न समस्याओं तथा उनकी वर्तमान आवश्यकताओं के दृष्टिगत यह हैल्पलाइन आरंभ की गई है। किसान अपनी कृषि संबंधी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हैल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस हैल्पलाइन के तहत विभाग के जिला में तैनात 15 अधिकारियों के मोबाइल एवं दूरभाष नंबर किसानों की सहायता के लिए जारी किए गए हैं। किसान इन अधिकारियों से सोमवार से शनिवार तक सुबह साढ़े 10 से दोपहर 1 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। किसान अपनी कृषि संबंधी समस्या के समाधान के लिए उनसे यानी उपनिदेशक कृषि विभाग डा. प्रकाश चंद सैनी से मोबाइल नंबर 94184-52036 तथा दूरभाष नंबर 01792-230734, जिला कृषि अधिकारी सोलन डा. सीमा कंसल से मोबाइल नंबर 98161-54207 तथा दूरभाष नंबर 01792-230734 पर संपर्क कर सकते हैं।   

Kuldeep