कसौली में फर्जी कृषक प्रमाण पत्र मामले में 1 गिरफ्तार

Monday, Dec 17, 2018 - 09:29 PM (IST)

सोलन (अमित): जिला की कसौली पुलिस ने यहां पर दर्ज एक जमीनी फर्जीवाड़े में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने फर्जी कृषक पत्र बनाकर लोगों से जमीनों की खरीद-फरोख्त करवाई। एस.पी. मधुसूदन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामले में श्याम सुंदर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक पुराने मामले में हुई है। इस मामले में वर्ष 2014 में भी 4 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें एक राजस्व विभाग का अधिकारी भी शामिल रहा है।

दूसरे राज्यों के लोगों ने कई स्थानों में जमीनें खरीदी

पुलिस के अनुसार यह मामला फर्जी कृषक प्रमाण पत्र का है, जिसके आधार पर कसौली क्षेत्र में दूसरे राज्यों के लोगों ने कई स्थानों में जमीनें खरीदी। जमीन की रजिस्ट्री के लिए कृषक प्रमाण जगदीश के नाम पर चम्बा से बना हुआ लगाया हुआ था। जब पुलिस ने इस मामले में जांच की तो उपायुक्त चम्बा ने पुलिस को जांच के बाद जानकारी दी कि यह प्रमाण पत्र चम्बा से जारी नहीं हुआ है और न ही उनके यहां की मोहर लगी है। पुलिस के अनुसार इसमें अब गिरफ्तार किए गए आरोपी श्याम सुंदर की भूमिका सामने आई है। उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उसे 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Kuldeep