प्रदेश में बनीं 7 दवाओं के सैंपल फेल

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 10:04 PM (IST)

देश में हुए 33 दवाओं के सैंपल फेल
सोलन (पाल): प्रदेश में बनीं 7 दवाओं के सैंपल फेल हुए हंै। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश भर में कुल 33 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। ड्रग विभाग ने इसका संज्ञान लेते हुए सभी उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। यही नहीं, जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी दवाओं के उस बैच के स्टॉक को रिकॉल करने का फरमान भी जारी कर दिया है। सी.डी.एस.सी.ओ. ने देश भर में 1,385 दवाओं के सैंपल लिए थे, जिनमें से 33 दवाओं के सैंपल फेल हुए, जबकि 2 दवाएं मिस ब्रांडिंड पाई गईं।

सी.डी.एस.सी. ओ. के अनुसार इनोवा कैपटैब लिमिटेड झाड़माजरी की वैरमिकिंड-12 का बैच नंबर सी.एफ.एच.टी. 015, ए.एन.जी. लाइफ साइस उद्योग बद्दी की दवा पैंटाप्रोजोल का बैच.ए.ए. 010102, वैल्क्यूर रैमेडिज उद्योग नाहन की दवा सेफपोडोक्सिम टैबलेट 200 एम.जी. का बैच.डब्ल्यू.जे.टी.-175जे, सन फार्मास्यूटिक्ल हरोली की दवा डिक्लोफेनाक का बैच एक्स.डी.वाई. 0036, थियोन फार्मास्यूटिक्ल नालागढ़ की सैणीमाजरा की ट्रिप्सिन, ब्रोमैलियन एंड रूटोसाइड ट्रीहाईड्रेट का बैच नंबर जी.टी. 200466, लैबोरेट फार्मास्यूटिक्ल पांवटा की दवा डाइजापाम का बैच. के.डी.जैड.आई.-001 व सैलीब्रिटी बॉयोफार्मा बरोटीवाला की दवा सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट का बैच सीसीएफ 912011 का सैंपल फेल हुआ है। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी उद्योगों को नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग के निरीक्षक इन सभी उद्योगों का निरीक्षण करेंगे, इस बारे सभी को निर्देश दिए गए हंै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News