सोलन के डिग्री कॉलेज हॉस्टल में ''काला पानी'' की सजा काट रहे स्टूडेंट्स, प्रशासन बेखबर

Friday, Dec 14, 2018 - 04:42 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के सरकारी डिग्री कॉलेज का ब्वॉयज हॉस्टल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है लेकिन कॉलेज प्रशासन है कि हॉस्टल की सुध नहीं ले रहा है। हॉस्टल की इतनी बुरी दशा हो चुकी है कि वहां विद्यार्थी मानो कालापानी की सजा काट रहे हों। हॉस्टल में खिड़कियों के शीशे टूटे पड़े हैं, जिसकी कारण बच्चों को कड़कती ठंड में परीक्षाओं की तैयारी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हॉस्टल में गीजर दिखाने के लिए टांगे गए हैं जो शायद वर्ष में एकाध बार ही चलते हैं, जिसकी वजह से विद्यार्थी नहा नहीं पाते। यही नहीं हॉस्टल में पानी न होने की वजह से मैस नहीं चल पा रही है। यही वजह है कि विद्यार्थी बाहर से खाना मंगवाने पर मजबूर हैं। 

कॉलेज की प्रधानाचार्य ने दिया रटारटाया जवाब

जब इस बारे में कॉलेज की प्रधानाचार्य नीलम कौशिक से पूछा गया तो उन्होंने भी वही रटारटाया जवाब दिया और कहा कि जल्द ही हॉस्टल को ठीक करवाने के लिए एस्टीमेट बनवाया जा रहा है तथा जल्द ही होस्टल को ठीक करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही हॉस्टल में पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करवा कर मैस को भी चालू करवा दिया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह से असुविधा का सामना न करना पड़े।


 

Ekta