सोलन सिटी में इतने % पानी हुआ महंगा, जानिए क्यों

Sunday, Jun 04, 2017 - 01:10 PM (IST)

सोलन: नगर परिषद सोलन ने पानी के रेट में इजाफा किया गया है। इस माह से लोगों को 10 प्रतिशत महंगे रेट पर पानी की सप्लाई दी जा रही है। परिषद द्वारा सात स्लैब में अलग-अलग रेट तय किए हैं। प्रत्येक स्लैब बढ़ने के साथ रेट में इजाफा होता रहेगा। रेट बढ़ाए जाने के बाद शहर के करीब 10 हजार उपभोक्ताओं को झटका लगा है। बताया जाता है कि नगर परिषद ने आईपीएच विभाग के रेट को आधार बनाकर शहर में पानी के रेट में इजाफा किया है। वित्त वर्ष 2016-17 में आईपीएच विभाग द्वारा परिषद को 22.90 रुपए प्रति हजार लीटर के हिसाब से पानी की सप्लाई दी जा रही थी, जबकि नगर परिषद को 66.42 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जा रही थी। वर्ष 2017-18 में विभाग द्वारा परिषद को 25.19 रुपए प्रति हजार लीटर के हिसाब से पानी की सप्लाई दी जा रही है।


इन सभी रेट में नगर परिषद ने 10% का इजाफा किया  
इन रेट को अधार बनाकर परिषद ने रेट में बढ़ोतरी की है। वर्ष 2017-18 परिषद ने रेट में 10 प्रतिशत का इजाफा किया है। 0-15 हजार लीटर पानी प्रयोग करने पर 26.40 रुपए प्रति हजार लीटर के हिसाब से बिल देना होगा। इसी प्रकार 16-30  हजार लीटर पानी के प्रयोग पर 31.90 रुपए प्रति हजार लीटर, 31-50 हजार लीटर पानी प्रयोग करने पर 37.40 रुपए प्रति हजार लीटर, 51-80 हजार पर 42.90 रुपए प्रति हजार लीटर, 81-100 हजार पर 49.50 प्रति हजार लीटर, 100-150 हजार लीटर पानी प्रयोग करने पर 56.10 रुपए प्रति हजार हजार तथा 150 हजार लीटर से अधिक पानी प्रयोग करने वाले को 62.70 प्रति हजार लीटर के हिसाब से पानी का बिल देना होगा।  


इस माह से नए रेट पर पानी
रेट बढ़ने की वजह से लोगों को इस माह भारी भरकम बिल देने पड़ रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति का एक हजार रुपए बिल प्रति माह आ रहा है, तो उसे इस माह से करीब 1100 रुपए प्रति माह बिल देना होगा। इस माह से नए रेट के मुताबिक ही पानी के बिल वसूल किए जा रहे हैं।


चौथे-पांचवें दिन आ रहा पानी
वहीं स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भी काफी रोष है कि पानी के रेट तो लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन नियमित पानी की सप्लाई नहीं मिल पाती हैं। नियमित रूप से परिषद द्वारा तीसरे दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है। कई बार तो चौथे व पांचवें दिन लोगों को पानी मिल पाता है।