PM Modi की रैली को सोलन शहर सील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Saturday, May 11, 2019 - 10:38 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ठोडो मैदान में होने वाली रैली को लेकर शहर सील किया जा रहा है। शहर में दाखिल होने वाले सभी वाहनों को चैक किया जा रहा है और कार्यक्रम स्थल व शहर के सभी हैलीपैड एस.पी.जी. ने अपने हिसाब से सील कर दिए हैं। शाम के समय हैलीपैड से लेकर ठोडो मैदान तक प्रधानमंत्री के काफिले को लेकर पूर्व अभ्यास किया गया। शनिवार रात से ही क्षेत्र में गश्त व नाके बढ़ा दिए गए हैं। होटलों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सादे लिबास में पुलिस की तैनात की गई है। करीब 800 पुलिस कर्मचारियों के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था सौंपी गई है। शनिवार को पुलिस विभाग के डी.आई.जी. स्तर के कई अधिकारी सोलन पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मोदी के सोलन पहुंचने से पहले बंद होगा यातायात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान चंबाघाट से कोटलानाला तक प्रधानमंत्री के सोलन पहुंचने से कुछ देर पहले ही यातायात बंद कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सोलन के कुछ निजी स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी भी घोषित कर दी है, ताकि बच्चों व उनके अभिभावकों को कोई परेशानी न हो। रैली में आने वाले लोगों के वाहन रैली स्थल से करीब 1 से डेढ़ किलोमीटर दूर ही रोक दिए जाएंगे ताकि शहर में किसी प्रकार की यातायात व्यवस्था बाधित न हो।

Vijay