नहीं थम रहा चिट्टे का सिलसिला, एक और युवा चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Monday, Sep 09, 2019 - 06:46 PM (IST)

सोलन, (अमित): सोलन पुलिस चिट्टे के साथ हर रोज जिला के किसी न किसी हिस्से में युवकों को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन बावजूद इसके यह सिलसिला थम नहीं रहा है। युवकों को नशे से बचाने के लिए सरकार लाखों रुपए खर्च करके जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन बावजूद इसके युवा है किसी मानने को तैयार ही नहीं है। ताजा मामले में सोलन पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान पुलिस ने दोहरी दिवाल के नजदीक यह गिरफ्तारी की। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस ने देखा कि एक युवक पावर हाऊस रोड की तरफ आ रहा था। इसके हाथ में एक थैली थी, जो पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने शक होने पर तुरंत ही उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया।

आरोपी की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही

पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की। नाम पूछने पर उसने अपना नाम मदन गोपाल निवासी जौणाजी उम्र 19 वर्ष बताई। इसके पास मौजूद थैली की तलाशी लेने पर उसमें 21.72 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ए.एस.पी. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी से चिट्टे को लेकर पूछताछ कर रही है।

Kuldeep