रिश्वत आरोपी फायर ऑफिसर को मिला पुलिस रिमांड

Sunday, Dec 08, 2019 - 11:35 PM (IST)

सोलन,  (अमित): जिला के बद्दी में शनिवार को राज्य विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा 30 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए फायर अधिकारी देवेंद्र कुमार को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रविवार को ही विजीलैंस की एक टीम ने आरोपी के बद्दी स्थित आवास व कार्यालय का रिकार्ड भी खंगाला, ताकि आरोपी की संपत्ति को लेकर जानकारी मिल सके। स्मरण रहे कि जिला के बद्दी फायर विभाग में तैनात फायर अधिकारी द्वारा एन.ओ.सी. देने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस संबंध में शिकायत विजीलैंस को दी गई। इसके बाद शनिवार को ट्रैप प्लान के तहत विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फायर विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। बद्दी के एक निजी होटल से यह गिरफ्तारी हुई थी।

Kuldeep