सफलता: ब्लैक मेलिंग के आरोप में 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 03:09 PM (IST)

सोलन, (ब्यूरो): परवाणु में पुलिस ने 2 ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो ब्लैक मेलिंग कर पैसे ऐंठने का काम कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी हरियाणा जिला के कैथल के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार धर्मपुर क्षेत्र के एक युवक की बाहरी राज्य की एक महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई। दोस्ती होने के बाद दोनों ने मिलने की इच्छा जाहिर की। तय हुआ कि दोनों धर्मपुर में मिलेंगे। इस दौरान महिला धर्मपुर पहुंच गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब दोनों धर्मपुर क्षेत्र में किसी स्थान पर पार्टी कर रहे थे तो शातिरों ने वहां दबिश दी और पार्टी कर रहे दोनों को डराया-धमकाया। यहां तक कि इन्होंने दोनों की कुछ अश्लील वीडियो भी बनाई।

अश्लील वीडियो से डराते थे शातिर

इन्हीं अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की एवज में शातिर व्यक्ति को डराते एवं धमकाते रहे और ब्लैकमेलिंग कर पैसे ऐंठते रहे। बताया जा रहा है कि अब तो शातिर पीड़ित से एक लाख 60 हजार रुपए तक ऐंठ चुके थे। धमकियों और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़ित ने इसकी शिकायत परवाणु पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू की और जाल बिछाया। इस जाल में शातिर फंस गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि इस मामले को हन्नी ट्रैप से जोड़कर देखा जा रहा है। मामले की पुष्टि एस.डी.पी.ओ. परवाणु योगेश रोल्टा ने की है। है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News