सोलन से भाजपा को मिलेगी करीब 11000 वोटों की लीड : डा. राजेश कश्यप

Monday, Apr 22, 2019 - 08:28 PM (IST)

सोलन, (नरेश पाल): आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा कांग्रेस पर अग्रसर होती दिख रही है, चाहे वो जनसभाओं को लेकर हो या रैली के माध्यम से। लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा कमर कस चुकी है। इसी के चलते आज सोलन भाजपा पार्टी ऑफिस में सोलन भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष परुषोतम गुलेरिया ने की, वहीं भाजपा नेता डा. राजेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनावों में घर-घर जाकर अपना बूथ, सबसे मजबूत का नारा लेकर लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील करना था। बैठक में जहां एक तरफ आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई, वहीं प्रचार सामग्री को भी कार्यकर्ताओं को सौंपा गया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने भाजपा को सोलन से बीते लोकसभा चुनावों के एवज में दोगुनी लीड दिलाने का आश्वासन दिलाया।

भाजपा इस बारी सोलन से दोगुनी लीड से जीतेगी

बैठक की अधिक जानकारी दते हुए भाजपा नेता डा. राजेश कश्यप ने कहा कि प्रचार के दौरान जिस तरह से सोलन के लोगों का सहयोग मिल रहा है उससे लगता है कि भाजपा इस बारी सोलन से दोगुनी लीड से जीतेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जितने के लिए सभी बूथों को जीतने का कार्य किया जा रहा है जिससे पूरी तरह से भाजपा की जीत सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले लोक सभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी वीरेंदर कश्यप को करीब 5700 वोटों से जीते दर्ज हुई थी और इस बारी करीब ग्यारह हजार वोटों से जीत दर्ज करवाई जाएगी  

Kuldeep