यहां सादे कागज पर आवेदन कर प्राप्त करें नि:शुल्क कानूनी सहायता

Monday, Apr 01, 2019 - 04:09 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): रविवार को धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत बुघारकनेता में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज ने की। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों, दिव्यांगों, महिलाओं, आपदा पीड़ितों, अन्य असहाय लोगों और वार्षिक एक लाख रुपए से कम आय वाले लोगों के लिए नि:शुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है। पात्र व्यक्ति सादे कागज पर आवेदन करके नि:शुल्क कानूनी सहायता योजना का लाभ उठा सकता है। शिविर में अधिवक्ता दिलीप कुमार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम सूचना का अधिकार अधिनियम तथा महिला अत्याचार निवारण अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। घरेलू हिंसा विरोधी अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान हेम चंद, नायब तहसीलदार बसंत राम व ग्रामीण मौजूद थे।

Kuldeep