ईएसआई में भर्ती कोरोना पॉजीटिव 3 मरीजों की रिपोर्ट फिर पॉजीटिव

Monday, Apr 20, 2020 - 11:21 PM (IST)

सोलन (रवीन्द्र): जिला सोलन के ईएसआई अस्पताल काठा में उपचाराधीन कोरोना वायरस के 11 मरीजों में से 3 मरीजों के सैंपल पहले व दूसरे चरण में जांच के दौरान पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि 7 मरीजों के सैंपल नैगेटिव आए हैं। इन 11 मरीजों में एक मरीज के सैंपल जांच केलिए फिर भेजे जाने हैं। इन मरीजों की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग को रविवार देर रात मिली है। साथ ही जिलाभर से जांच के लिए भेजे गए नए 31 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जांच के लिए 42 सैंपल भेजे गए थे। इन सैंपलों में 31 सैंपल नए थे जबकि 11 सैंपल ईएसआई अस्पताल काठा (बद्दी) में उपचाराधीन कोरोना वायरस के मरीजों के लिए गए थे। इन 11 लोगों में कुछ जमात से संबंधित लोग हैं, जबकि कुछ लोग ब्रुकलिन अस्पताल के हैं। जमात से संबंधित लोगों को ऊना से ईएसआई अस्पताल काठा भेजा गया था। जहां पर इन्हें आइसोलेशन में रखा गया था।

11 मरीजों में से एक मरीज के सैंपल पुन: जांच के लिए भेजे जाएंगे

इन 11 लोगों में कुछ लोगों के सैंपल पहले चरण में जबकि जमात से संबंधित लोगों में कुछ लोगों के सैंपल दूसरे चरण में जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान, कसौली भेजे गए थे। दूसरे चरण के पांच मरीजों के सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं जबकि दो मरीजों के सैंपल दूसरे चरण में जांच के दौरान पॉजीटिव पाए गए हैं। साथ ही पहले चरण में जांच के लिए भेजे गए 2 सैंपल नैगेटिव व एक सैंपल पॉजीटिव आया। उपचाराधीन 11 मरीजों में से एक मरीज के सैंपल पुन: जांच के लिए भेजे जाएंगे। इस खबर की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने की है। सोलन जिला से रविवार को भेजे गए 64 सैंपल में से 39 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसके अलावा 25 सैंपल की रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग इंतजार कर रहा है। सोलन से भेजे गए दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट भी नैगेटिव आई। सोमवार को 63 सैंपल जिला से जांच के लिए भेजे गए हैं।

Kuldeep