इस स्कूल में फीस के लिए मांगे जा रहे नए नोट

Friday, Dec 09, 2016 - 09:15 AM (IST)

बी.बी.एन.: सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में निजी स्कूल फीस में नए नोट नकद मांग कर तानाशाही का रवैया अपना रहे हैं और स्कूल की इस धौंस पर अभिभावकों ने आयकर विभाग में शिकायत करने का फैसला लिया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल न तो चैक स्वीकृत कर रहे हैं और न ही बैंक ड्राफट को स्वीकार्य किया जा रहा है, ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है, साथ ही अभिभावकों ने स्कूलों की इस मनमर्जी पर सवाल भी उठाए हैं।

अभिभावकों ने इस मामले में काले धन की संभावना को भी व्यक्त किया है। अभिभावक किशोर ठाकुर, निशा शर्मा, सुभाष, सुषमा, सीमा, सुशील सिंगला व विशाल सिंगला ने कहा कि बहुत से अभिभावक 2 दिनों से स्कूलों में फीस जमा करवाने को चैक दे रहे हैं जिन्हें स्कूल प्रबंधन लेने से इनकार कर रहा है और केवल कैश के रूप में ही स्कूल फीस लेने को बाध्य कर रहा है।