अब खुल सकते हैं लक्की हत्या में कई राज, एक को मिला रिमांड

Monday, Aug 21, 2017 - 08:50 PM (IST)

सोलन : शामती में हुए लक्की हत्याकांड में सोनीपत से गिरफ्तार विपिन उर्फ स्वीटी की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमांड पर अब पुलिस उससे मामले को लेकर गहनता से पूछताछ करेगी। इस दौरान हत्यारों ने लक्की पर गोलियां क्यों चलाईं, इसका खुलासा होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा पूछताछ के बाद सोलन पुलिस लक्की हत्या मामले में संलिप्त अन्य 2 आरोपियों तक भी पहुंच सकती है। हालांकि सोलन पुलिस द्वारा इस हत्या मामले में आरोपी बनाए गए दोनों युवक पहले ही दिल्ली व हरियाणा पुलिस को हत्या, हत्या के प्रयास व लूट जैसे मामलों में वांछित हैं। दोनों राज्यों की पुलिस को इनकी तलाश है जबकि अब हिमाचल पुलिस भी उनके पीछे लग गई है। ऐसे में दोनों आरोपी कितने दिनों तक 3 राज्यों की पुलिस को चकमा देते हैं, यह सबसे बड़ा सवाल है।

अन्यों आरोपियों की तलाश जारी
हत्या में आरोपी दोनों अन्य युवकों की तलाश में सोलन पुलिस की टीमें हरियाणा व दिल्ली के बाद अब राजस्थान का रुख भी कर चुकी हैं लेकिन फिलहाल आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले ही सोनीपत से एक युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इससे पहले न्यायिक हिरासत में चल रहे विपिन की शिनाख्त करवाई गई। मामले की जांच में जुटी टीमों का नेतृत्व कर रहे डी.एस.पी. (एल.आर.) रमेश शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद उसे 5 दिनों तक पुलिस रिमांड मिला है। इस दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी। जांच चल रही है।