खातों से कैसे उड़ाए 68 हजार रुपए, इस बात का..........

Saturday, Apr 29, 2017 - 08:53 PM (IST)

सोलन : जिला में अलग-अलग मामलों में बैंक खातों से करीब 68 हजार रुपए निकालने के मामले सामने आए हैं। शिकायतों के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सोलन में एक युवती के खाते से करीब 38 हजार रुपए गायब हुए हैं। अभी यह नहीं कहा जा सकता की पैसे किसी ने निकाले हैं या फिर गलती के कारण गायब हुए हैं। पुलिस के अनुसार एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने नैट बैंकिंग के लिए ओ.टी.वी. नंबर बदले के लिए एक युवक को फोन दिया था। बाद में उसे पता चला कि उसके खाते से 38 हजार रुपए निकाले गए हैं।



खाते से उड़ाए 30 हजार रुपए
एक अन्य मामले में कंडाघाट के तहत पडऩे वाली ग्राम पंचायत सकोडी की एक महिला के बैंक खाते से लगभग 30 हजार रुपए गायब होने का मामला आया है। महिला को मामले का तब पता चला जब वह बैंक में पैसे निकालने के लिए गई। महिला ने इस संबंध में बैंक  अधिकारियों सहित पुलिस चौकी चायल में शिकायत की है। जानकारी के अनुसार चम्पा ने बताया की उसका अकाऊंट साधुपुल स्थित बैंक में है। करीब 15 दिनों पहले यह ए.टी.एम. कार्ड बनाने के लिए गई थी। जिस पर अधिकारियों ने इसे कुछ दिनों बाद आने के लिए कहा। जब शनिवार को यह ए.टी.एम. और पैसे लेने के लिए बैंक गई, तो इसे एक कर्मचारी ने बताया कि इसके खाते से 30 हजार रुपए निकाले गए हंै। महिला ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। ए.एस.पी. मनमोहन सिंह ने बताया कि जांच चल रही है कि पैसे कैसे निकले हैं।