दभोटा पंचायत के आधा दर्जन गांव पी रहे मिट्टी युक्त पानी

Sunday, Jan 20, 2019 - 03:31 PM (IST)

नालागढ़ : उपमंडल की दभोटा पंचायत में भोगपुर उठाऊ पेयजल योजना में मटमैला पानी आने से लोगों में रोष है। आधा दर्जन गांवों के लोगों को गंदला पानी पीना पड़ रहा है। शनिवार को ग्रामीण बी.डी.सी. सदस्य की अध्यक्षता में सहायक अभियंता दिनेश धीमान से मिले और समस्या के समाधान की गुहार लगाई। बी.डी.सी. सदस्य सुरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, पोहु लाल व सुदेश कुमार ने बताया कि महादेव, भोगपुर, भांगला, घोलोंवाल व माजरी के लोगों को भोगपुर योजना से 3 साल पहले जोड़ा गया था। जब से इस योजना को शुरू किया गया है, तभी से पानी मिट्टी युक्त आ रहा है। इस बारे में ग्रामीण कई बार विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई ट्यूबवैल का पानी साफ आता है और पेयजल योजना को सिंचाई योजना के ट्यूबवैल से जोड़ा जाए ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके। लोगों का यह भी आरोप है कि योजना में विभाग फिल्टर लगाना भूल गया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या हल नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

 

kirti