Watch Video: Social Media पर खूब वायरल हो रहा यह वीडियो, मौत के मुंह से निकली 2 की जान

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 01:28 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): पिछले एक-दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एनटीपीसी कोल डैम परियोजना में अनलोड करते समय एक स्टीमर जलाशय में जा गिरा। बिलासपुर-मंडी सीमा पर स्थित एनटीपीसी कोल डैम परियोजना के दौरान यह घटना घटी। यह घटना एक-दो दिन पहले की है।
PunjabKesari

दोपहर के समय एनटीपीसी द्वारा मुंबई से लाए गए स्टीमर को जब मजदूर और हाइड्रा ऑपरेटर जलाशय में उतार रहे थे कि अचानक हाइड्रा​ चालक से कमांड असंतुलित हो गई।
PunjabKesari

इसी वक्त मशीन के नजदीक एक व्यक्ति ने अपनी सूझ-बूझ से डैम में छलांग लगा कर अपनी जान बचा ली।
PunjabKesari

हादसे में मशीन समेत अंदर कार्य कर रहा हाइड्रा ऑपरेटर पानी में डूब गया, लेकिन मौजूद वर्करों ने घायल हाइड्रा ऑपरेटर को​ बचा लिया। घायल ऑपरेटर​ जोध सिंह को तुरंत एनटीपीसी अस्पताल ले गए। हाइड्रा ऑपरेटर​ इस हादसे से घबरा गए थे, लेकिन अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
PunjabKesari

इस दौरान स्टीमर के पिछले भाग को भी नुक्सान पंहुचा।​ हादसे के उपरान्त परियोजना के इलावा अधिकारी ऑपरेटर​ को दोष दे रहे हैं। बेहतर होता कि परियोजना​ के दक्ष इंजीनियर स्टीमर को अनलोड​ करने के लिए एक तरीके से शेडूल बनाते ​​तो शायद ये घटना नहीं घटती।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News