Social Media पर छाया हिमाचल का ये नौजवान, कामयाबी ने छुए इस तरह कदम

Monday, May 29, 2017 - 02:31 PM (IST)

पालमपुर: कामयाब होना खुद में एक बहुत बड़ी सफलता है जो व्यक्ति यह बात समय रहते समझ जाता है तो फिर उसे कामयाबी हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पालमपुर वैली के निवासी अक्ष बाघला ने कर दिखाया। उसने आजकल अपनी अन्य आवाजों में अलग-अलग गानों की प्रस्तुतियों से खूब धूम मचाई है। बॉलीवुड के 9 मशहूर गायकों की आवाज में अक्ष बाघला ने पॉपुलर गाने गाकर जैसे ही अपने फेसबुक पेज पर लोड किए तो मात्र 4-5 दिनों में इन गानों ने वायरल होकर पूरे देश में 30 लाख से ऊपर व्यूअर और 2 लाख से ऊपर लाइक्स हासिल कर लिए।


अक्ष के कवर सांग 'बुल्लया' गाने को लाखों व्यूअर ने देखा

अक्ष ने जगजीत सिंह, सोनू निगम, मोहित चौहान, बोहेमिया, जॉर्डन रणवीर, सनम पुरी, हनी सिंह, फरहान अख्तर, मिका सिंह और अरीजीत सिंह की आवाजों में गाकर खूब वाहवाही लूटी है। गायकी के साथ-साथ डांसर और स्टेज परफॉर्मर अक्ष ने इसी के साथ एक ऐसे गाने की प्रस्तुति दी है। उसे बचपन से ही गाने का शौक है और पालमपुर के गायक संजय गुप्ता से उसने पियानो बजाना सीखा था। अक्ष ने यू-ट्यूब पर अपना चैनल भी बना रखा है जिसमें उसके कवर सांग 'बुल्लया' गाने को लाखों व्यूअर ने देखा था। अक्ष ने बताया कि वह अपने आडियो वीडियो गानों की रिकॉर्डिग, आडीटिंग और मिक्सिंग खुद ही करता है।