...तो इस वजह से सोलन के 167 स्कूलों में लग सकते हैं ताले, जानने के लिए पढ़े ये खबर

Thursday, Oct 05, 2017 - 01:49 AM (IST)

सोलन: जिला सोलन के 167 प्राथमिक स्कूलों पर बंद होने की तलवार लटकी हुई है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 15 या इससे कम है। ऐसे स्कूलों की संख्या भी कम नहीं है, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है। हालत यह हो गई है कि सरकारी स्कूलों में ताले लटने की नौबत आ गई है। पिछले कुछ वर्षों में लोग सरकारी स्कूलों के स्थान पर निजी स्कूलों को प्राथमिकता दे रहे हैं। यही कारण है कि निजी स्कूलों में वर्ष दर वर्ष विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है और सरकारी स्कूलों में घट रही है। वर्ष 2003 में निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 18,000 के करीब थी जबकि सरकारी स्कूलों में यह संख्या 91,000 थी। वर्तमान में निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर करीब 46,000 व सरकारी स्कूलों में 52,000 के करीब ही रह गई है। जिला में बहुत से सरकारी स्कूल प्रवासी मजदूरों के बच्चों के ही सहारे चले हुए हैं। जिला प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार को ऐसी रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। 

अर्की के 27 स्कूलों में संख्या कम 
शिक्षा खंड अर्की के 27 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 15 से भी कम है। इनमें प्राथमिक पाठशाला सुजायला में 3, चम्यावल 12, खालसा पत्ती 12, रामपुर 9, कल्याणपुर 13, बजीयूण 14, चलयान 15, बनटमरेड 14, बड़ोग 11, पजीना 14, खाली 11, पपलोटा 13, गद्या 12, कजियारा 11, कून 13, धैणी 15, सरली 9, जमरोटी 11, पेओठा 11, चलायली 9, पलयाड़ 8, मानन 13, हटनाली 13, ब्यूली 10, लाधी 11, खनोल 26 और प्राथमिक स्कूल बंगयार में बच्चों की संख्या 10 है। 

कंडाघाट में सबसे अधिक 38 स्कूल
शिक्षा खंड कंडाघाट में सबसे अधिक 38 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 15 या इससे कम है। इनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमहाला में 13 छात्र, घेवा में 14, मिहानी में 10, बखोर 12, शुन्नू में 13, चीनी 8, कशमाड़ी 9, गरू में 5, बखियाला 11, काटल 13, हिन्नर में 13, ध्यारीघाट 14, शुंगल 8, कुफ्टू 14, रूगड़ा 13, जोखाघाटी 12, बनगढ़ 9, सैंज 12, डोलग 15, सनहेच 13, ममलीग 13, बशील 15, कैसू 9, शलाह 12, भोला 8, जखेरहूं 2, मझोल 14, वाकना 14, काठला 11, ध्यारियां 11, झाझा 11, बिरनी 8, शरोग 14, काहला 13, सायरीघाट 13, कांशीपाटा 10, धरीन 7 व राजकीय प्राथमिक स्कूल में निहारा में बच्चों की संख्या 13 है।  

धुंधन शिक्षा खंड में 26 स्कूल जद में 
शिक्षा खंड धुंधन के 26 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 0 से 15 है। इनमें प्राथमिक पाठशाला ऐर में विद्याॢथयों की संख्या 9, पस्सल में 13, ग्याना 15, बैमू 12, रूग 8, कुरमाला 9, सेहनाली 9, बोही 6, दंगोयल 9, ननीहास 7, बरसानू 14, समलोह 11, तून बडीयार 19, सरदामरास 13, समलैटा 7, झुंडला 10, दाती 12, सरहेच 11, गरूड़ नाग 13, मांडी 11, डीब 12, कुन्ही 11, काकड़ा 11, पथेड़  8, बेरल 13 व प्राथमिक पाठशाला मटरेच में विद्यार्थियों की संख्या 5 है।  

नालागढ़ में 20 स्कूलों पर संकट 
शिक्षा खंड नालागढ़ के 20 स्कूलों में बच्चों की संख्या 20 या इससे कम है। प्राथमिक स्कूल रिया में विद्याॢथयों की संख्या 11, डोलन 13, सकेडी 6, बेहली में 14, जधाना 11, बानी 14, चम्बा डेरेल 10, डूंगी प्लेट 14, रचोह 12, कफलेडा 13, कंगनवाल 13, घरोटी 13, चेहलवाना 14, दीदू 15, खलेड़ 12, नैडी 12, घोलोवाल 13, धार 14, कोठी 15 तथा राजकीय स्कूल मेथल में बच्चों की संख्या 15 है।

शिक्षा खंड कुठाड़ के 25 स्कूलों को खतरा 
शिक्षा खंड कुठाड़ के 25 प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 15 या इससे कम है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोरटी में विद्यार्थियों की संख्या 10 है। बन्ध में 12, औडा 11, महेली 11, डवांग 13, नथल 13, रानू 14, शेरला 14, मारोवा 15, बडैन 12, वार्ड 11, जोल 5, कैंथा 7, टोहाना 14, राजपुरी 6, रौड़ी 5, नगर 5, खालटू 11, औडा 11, बदेड़ी 13, शाईमन्झ 14, नडोह 15, कोटी नभ 14, गित्ता 10 तथा प्राथमिक पाठशाला सूरजपुर में विद्यार्थियों की संख्या 11 है।  

धर्मपुर के 18 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 18 से भी कम 
धर्मपुर शिक्षा खंड के 18 स्कूलों में बच्चों की संख्या 0 से 15 के बीच में है। प्राथमिक स्कूल क्यार में बच्चों की संख्या 2 है। इसी तरह कठनी में 3, शडियाना 3, गरा 10, गनोल 12, थियोन 10, धरसेड़ी 12, क्यारड 14, अलोबड़ा 7, कैरवा 7, कोठी कांगटी 14, कथाड़ी 7, खड़ोग 13, नगाली 11, शैवला 13, जठयाना 14, गइघाट 14 और राजकीय प्राथमिक स्कूल गडयार में बच्चों की संख्या 9 है।

रामशहर के 13 स्कूलों में संख्या 15 से कम
शिक्षा खंड रामशहर के 13 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 15 व इससे कम है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला भाल में विद्याॢथयों की संख्या 9 है। इसी तरह महामला 4, थियोड़ा 9, खाली 8, दोची 10, लगदाघाट 8, जामन का डोरा 5, बाला 12, बेहमंडी 11, सुनील रूग 11, बर बडोआ 11, तयामू 13 और राजकीय प्राथमिक पाठशाला चिलड़ में विद्यार्थियों की संख्या 11 है।