किसान सम्मान निधि योजना से ऊना के इतने हजार किसानों को होगा फायदा

Sunday, Feb 24, 2019 - 03:44 PM (IST)

ऊना(अमित): पीएम नरेंद्र मोदी महत्वाकांक्षी योजना आज किसानों के लिए शुरू हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वंय इस योजना का आगाज किया। इसी कड़ी के तहत कृषि विभाग द्वारा ऊना के कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष बलबीर बग्गा ने बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सबसे अधिक ऊना के किसानों को मिलेगा। क्योंकि इस योजना के लिए ऊना जिला में सबसे अधिक किसानों का पंजीकरण हुआ है। जिला ऊना में छोटे और मध्यम वर्ग के करीब 45 हजार किसान है। जिनमें से विभाग द्वारा 35 हजार से अधिक किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है। जिनके खातों में आज से ही किसान सम्मान निधि योजना की पहली 2 हजार रुपए की किस्त आना शुरू हो जाएगी।

ऊना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योजना के तहत पंजीकृत किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष बलबीर बग्गा ने कहा कि देश में कितनी ही सरकार आई और चली गई लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते किसानों के लिए इतनी बड़ी योजना धरातल पर उतरी है जिसका किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिकी में सुधार आएगा। कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेश कपूर ने बताया कि ऊना जिला के 85 प्रतिशत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत चूका है जबकि शेष किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी चल रही है। कपूर ने कहा कि जिला प्रशासन और सभी विभागों के सहयोग से ही ऊना जिला इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने में सफल हो पाया है। वहीँ इस योजना के शुरू होने से जिला ऊना के किसान भी खासे उत्साहित है। किसानों की माने तो पहली बार किसी सरकार ने किसानों के बारे में सोचा है और यह योजना किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। 

kirti