राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : सिरमौर में इतने लाख बच्चों ने खाई एल्बेंडाजोल की दवाई

Thursday, Nov 01, 2018 - 04:16 PM (IST)

नाहन (सतीश): राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सिरमौर जिला में वीरवार को करीब 1 लाख 88 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को यह दवा खिलाई गई। विभागीय निर्देशानुसार आज बच्चो को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने को लेकर सम्बन्धित संस्थानों में गंभीरता देखने को मिली। मॉडल स्कूल नाहन में भी स्कूल के सभी बच्चों को स्कूल स्टाफ द्वारा एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई। स्कूल के मुख्य शिक्षक लाल सिंह ने बताया कि पहले ही बच्चों के अभिभावकों को आज के दिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए थे।

क्या कहते हैं सी.एम.ओ.
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजय शर्मा ने बताया कि जिला में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहले की दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में आशा वर्करों व स्कूल अध्यापकों को ट्रेनिंग भी दी गई थी ताकि सभी बच्चों को सही तरीके से दवा खिलाई जा सके। उन्होंने कहा की यदि कोई बच्चा छूट जाता है तो उन बच्चों को अगले दिन जल्द दवा खिलाई जाएगी।

Vijay