डेंगू का कहर, अब तक बिलासपुर में 26 नए मामले हुए दर्ज

Sunday, Sep 30, 2018 - 02:54 PM (IST)

 

बिलासपुर: शनिवार को डेंगू के 26 नए मामले दर्ज किए गए है, जिसमें से 6 मामले बिलासपुर शहर से, 16 मामले मारकंड से, 2 मामले घुमारवीं से और 2 मामले झंडूता से दर्ज किया गया। वर्तमान समय में डेंगू से पीड़ित 118 रोगियों का इलाज चल रहा है उनमें से डेंगू से पीड़ित 2 रोगी को अस्पताल में दाखिल हैं और शेष रोगियों का इलाज घरों में ही हो रहा। वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परविंद्र शर्मा ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के स्वास्थ्य विभाग हर प्रकार की कोशिश में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए करीब 10 लाख रुपए कीमत की एक नई व्हीकल माऊटेंड फॉङ्क्षगग मशीन स्वास्थ्य विभाग को राज्य सरकार से प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस फॉङ्क्षगग मशीन से बड़े पैमाने पर फॉगिंग की जा सकती है, जिससे निश्चित तौर पर भविष्य में डेंगू को नियंत्रण में किया जा सकेगा। 
 

kirti