दुकान में तोडफ़ोड़ करने वाला तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार

Monday, Jul 17, 2017 - 12:22 AM (IST)

बिलासपुर: बरमाणा पुलिस ने तथाकथित पत्रकार को शिमला से गिरफ्तार किया है। आरोपी राम पाल शर्मा पुत्र हेम राज शर्मा निवासी शिमला को बरमाणा थाना के एच.सी. संजीव पुंडीर एवं कांस्टेबल संजयने शनिवार को शिमला में पकड़ा। उक्त आरोपी वर्ष 2015 में तथाकथित पत्रकार महिला मधु के साथ बरमाणा में कम्प्यूटर जोन के मालिक संजीव गौतम निवासी पंजगाई के साथ हाथापाई कर उसकी दुकान में तोडफ़ोड़ करने के मामले में संलिप्त था। बता दें कि उक्त आरोपी पंजगाई निवासी है परंतु वह शिमला में ही रहता है। वर्ष 2015 में उसने अपनी साथी महिला पत्रकार मधु के साथ ए.सी.सी. बरमाणा को लेकर वीडियो बनाई थी, जिसे कॉपी करने के लिए कम्प्यूटर सैंटर के मालिक को दी। उसके इंकार करने पर महिला पत्रकार ने दुकान में तोडफ़ोड़ कर मालिक को पीटा, जिसकी रिपोर्ट उसने तुरंत थाना में की।

पुलिस के शिकंजे में आने से पहले ही फरार हो गए थे आरोपी
पुलिस के शिकंजे में आने से पूर्व ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों ने प्रदेश ब्राह्मण सभा के नाम पर भी पंजगाई में लोगों से सदस्यता को लेकर भारी राशि एकत्रित की थी और पुलिस द्वारा छानबीन करने पर ये दोनों किसी भी न्यूज पेपर और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित नहीं थे। एच.सी. संजीव पुंडीर ने बताया कि उक्त आरोपी वर्ष 2015 से गायब था और हर बार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया।