पहाड़ों पर 'बर्फीला अटैक', सड़कें बंद, जनजीवन प्रभावित (Watch Video)

Wednesday, Feb 27, 2019 - 11:40 AM (IST)

सिरमौर/कुल्लू (सतीश/दिलीप): हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फीला अटैक देखने को मिला है। बर्फाबारी से दर्जनों सड़कें बंद है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं सिरमौर जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। ऊपरी क्षेत्रों हरिपुरधार, नौहराधार में बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है।


कई स्थानों पर आधा फुट से भी ज्यादा हिमपात दर्ज हुआ है। वहीं लोगों ने यह भी कहा कि ठंड की चिंता नहीं है। सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक से खुशी का माहौल है।

कुल्लू में भी लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। स्कूलों के कर्मचारियों को इस बर्फबारी में सफर करना पड़ रहा है।


सड़कें बंद होने के कारण लोगों को पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। वहीं परीक्षाओं के चलते बच्चों का स्कूल पहुंचना भी जरुरी है।


लगातार हो रही बर्फबारी जहां किसानों-बागवानों के लिए लाभकारी मानी जा रही है वहीं लोगों के लिए यह किसी परेशानी से भी कम नहीं है।

Ekta