बर्फबारी ने रोकी CM की राह, रामपुर-ठियोग दौरा टला

Thursday, Jan 25, 2018 - 10:16 AM (IST)

शिमला: बर्फबारी के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊपरी शिमला के दौरे में फेरबदल हो गया। मुख्यमंत्री ने बुधवार को ठियोग और पूर्व सी.एम. वीरभद्र सिंह के गृह क्षेत्र रामपुर हलके का दौरा करना था लेकिन बर्फबारी के चलते उक्त हलकों का दौर टल गया। बर्फबारी से सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण मुख्यमंत्री अपना प्रस्तावित कार्यक्रम बदलते हुए वाया मशोबरा, बसंतपुर, जलोग, किंगल व सैंज होते हुए आनी पहुंचे। ऐसे में ठियोग हलके सहित रामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। आनी में मुख्यमंत्री 25 दिसम्बर को पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस कारण भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ठियोग हलके व रामपुर में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए की गई तैयारियां धरी की धरी रह गईं। 


जगह-जगह हुआ स्वागत
आनी को रवाना होते मुख्यमंत्री जयराम शिमला ग्रामीण में भी रुके। यहां पर बसंतपुर व जलोग आदि स्थानों पर लोगों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री कुछ देर के लिए लोक निर्माण विभाग के जलोग स्थित विश्राम गृह में भी रुके। इस दौरान वह लोगों से भी मिले तथा उनकी समस्याएं सुनी। इसके बाद वह आनी के लिए निकल ग